उप्र : 25 हजार का इनामी माशूक अली मुठभेड़ में गिरफ्तार
शामली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश माशूक अली को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
शामली के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया, भवन थाना पुलिस को मंगलवार तड़के मुखबिर से खबर मिली कि गांव महावतपुर के पास एक आम के बाग में तीन बदमाश आए हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। इस दौरान एक गोली 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश माशूक अली के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया, वहीं साथी के घायल होते ही मौके से दो बदमाश उसे छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने इनामी माशूक अली को गिरफ्तार कर लिया। मठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। इनामी व दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
शर्मा ने बताया, गिरफ्तार बदमाश माशूक अली भवन थाना क्षेत्र के हींड गांव का रहने वाला है। इसके खिलाफ हींड में युवक की हत्या सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। माशूक अली दो सालों से फरार चल रहा था, जिसके चलते उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए बदमाश से पुलिस उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।