खेल

पीडब्ल्यूएल के तीसरे संस्करण में शामिल होगी ग्रीकोरोमन शैली

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभी तक सिर्फ फ्री स्टाइल शैली में खेली जाने वाली प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाले तीसरे संस्करण में ग्रीकोरमन शैली को भी जगह मिलेगी। इस बात की घोषणा मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने की।

बृजभूषण ने कहा कि ग्रोकोरोमन शैली को बढ़ावा दोने के लिए संघ ने यह कदम उठाया है।

बृजभूषण ने कहा, ग्रीकोरोमन शैली कुश्ती में भी हमें विश्व स्तर पर पदक हासिल हुए हैं। हम इस शैली के पहलवानों को भी एक मंच देना चाहते हैं। यह अभी शुरुआत है और हमें विश्वास है कि यह कुश्ती भविष्य में अपनी अलग पहचान बनाएगी।

उन्होंने कहा कि इस शैली की कुश्ती को 1896 के पहले ग्रीष्मकालीन खेलों में शामिल किया गया था। इस शैली की कुश्ती में 1962 के जकार्ता एशियाई खेलों से लेकर अब तक विश्व चैम्पियनशिप, राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेलों और तमाम अन्य बड़े आयोजनों में भारतीय पहलवानों ने पदक जीते हैं। यहां तक कि कई ओलम्पिक आयोजनों में भारतीय पहलवानों की भागीदारी रही है।

बृजभूषण को भरोसा है कि इस शैली की कुश्ती को खूब पसंद किया जाएगा और इस शैली के पहलवानों को अपना स्तर सुधारने में मदद मिलेगी।

आगामी तीसरे सीजन में अब तक दुनिया भर के 200 खिलाड़ियों ने पीडब्ल्यूएल में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। लीग के आयोजक भारतीय कुश्ती संघ और प्रो स्पोटीर्फाई के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों सहित इस बार यह सूची 300 तक पहुंच गई है।

टीमों की संख्या बढ़ाने से यह आयोजन इस बार 24 दिन का होगा। सभी टीमें राउंड रॉबिन लीग के आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगी। शीर्ष चार पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल खेले जाएंगे और उसे जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close