वेनेजुएला फुटबॉल कोच के कार्यकाल में चार वर्ष का विस्तार
रियो डी जनेरियो, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| राफेल डुडामेल ने अगले चार वर्ष तक वेनेजुएला के राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच बने रहने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया है। वेनेजुएला फुटबॉल फेडरेशन(एफवीएफ) ने यह जानकारी दी। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एफवीएफ के अध्यक्ष लौरिआनो गोनजालेज ने एक बयान में बताया, डुडामेल वर्ष 2022 विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट समाप्त होने तक कोच का कार्यभार निभाने के लिए सहमत हुए हैं।
राष्ट्रीय टीम के पूर्व गोलकीपर डुडामेल को अप्रैल 2016 में नोएल सेनविसेंट को हटा कर राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया गया था।
डुडामेल (44) के कार्यकाल में अबतक हुए नौ मैचों में दो में जीत, चार में ड्रा औ तीन में हार का सामना करना पड़ा।
वेनेजुएला दक्षिण अमेरिकी जोन विश्व कप क्वालीफाइंग के दस टीम में से अंतिम स्थान पर है और टीम 17 मैचों में सिर्फ नौ अंक प्राप्त कर रूस में होने वाले विश्व कप में स्थान बनाने से बाहर चल रही है।