वेनेजुएला ने कोच राफेल का करार बढ़ाया
रियो डी जनेरियो, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)| वेनेजुएला की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच राफेल डुडामेल के करार में चार साल का विस्तार किया गया है।
वेनेजुएला फुटबाल संघ (एफवीएफ) ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एफवीएफ के अध्यक्ष लॉरेआनो गोंजालेज ने अपने एक बयान में कहा, ‘राफेल ने कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप टूनार्मेंट के लिए क्वालिफाइंग टूनार्मेंट तक टीम का कोच बने रहने के लिए हामी भर दी है।’
वेनेजुएला की राष्ट्रीय टीम के पूर्व गोलकीपर राफेल को अप्रैल, 2016 में नोएल सान्विसिंते के स्थान पर टीम के कोच पद का कार्यभार सौंपा गया था।
राफेल के मार्गदर्शन में खेले गए नौ मैचों में वेनेजुएला ने दो में जीत हासिल की है, वहीं उसके चार मैच ड्रॉ रहे और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा।
वर्तमान में दक्षिण अमेरिकी जोन में शामिल 10 टीमों की सूची में वेनेजुएला अंतिम स्थान पर है। इस कारण वह अगले साल रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप में क्वालीफाई करने की दौड़ से भी बाहर हो गई है।
वेनेजुएला का सामना विश्व कप क्वालीफायर में खेले जाने वाले अगले मैच में पराग्वे से होगा।