प्रधानाचार्य ने जबरन काटे बच्चों के बाल, लोगों ने किया जमकर बवाल
उत्तराखंड। देश में हाल के दिनों में स्कूलों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये गए है। स्कूलों में लगातार बच्चों के साथ कई तरह की घटना प्रकाश में आती रहती है। अब खबर है कि उत्तराखंड के हरिद्वार में एक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ने 20 बच्चों के बाल काट डाले हैं।
इतना ही नहीं इसकों लेकर विरोध करने वाले अभिभावक से प्रधानाचार्य ने बदसलूकी करते हुए झगड़ा भी किया है। हालांकि इस मामले तब और नया मोड आ गया जब कुछ लोगों ने स्कूल में जमकर बवाल करते हुए तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी।
अभिभावकों के अनुसार प्रधानाचार्य ने उनके बच्चों के बाल काट दिए जबकि बाल ज्यादा बड़े नहीं थे। जबरन बच्चों का बाल काटना बेहद गलत है। आलम तो यह है कि बच्चे अब स्कूल जाने से भी घबरा रहे हैं। हालांकि पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस स्कूल पहुंच गई और मामले को शांत करने में लगी है।
पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को स्कूल से बाहर किया। कोतवाल मान सिंह का कहना है कि तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कुल मिलाकर स्कूल के प्रधानाचार्य को लेकर लोगों गुस्सा देखा जा सकता है।