विश्व डाक दिवस पर ‘अंतर्राष्ट्रीय ट्रैक्ड पैकेट’ सेवा लॉन्च
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| एशिया प्रशांत क्षेत्र में ई-कॉमर्स सेक्टर की सीमा-पार आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सोमवार को संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने एक ‘अंतर्राष्ट्रीय ट्रैक्ड पैकेट’ सेवा शुरू की है।
विश्व डाक दिवस के अवसर पर सेवा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, इस सेवा में हमने ट्रैक और ट्रेस, पिक-अप सुविधा और सस्ती कीमत जैसी कई सुविधाएं शामिल की हैं।
सिन्हा ने बताया कि बिहार, दिल्ली और कर्नाटक में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 10, 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये के मूल्यवर्ग में ई-आईपीओ (भारतीय पोस्टल ऑर्डर) लॉन्च किया गया है।
मंत्री ने भारत पोस्ट की दोबारा से निर्माण की गई वेबसाइट का अनावरण किया, जिसमें सुलभ विशेषताओं, सुविधाओं और जानकारी के साथ ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
इसके अलावा, स्मारक स्टेशनरी श्रेणियों में डाक कार्ड, अंतर्देशीय पत्र और लिफाफे, साथ ही प्रत्येक पांच डाक विरासत वाली इमारतों – पटना, दिल्ली, मुंबई, शिमला और कोलकाता के जनरल पोस्ट ऑफिस – को बहु रंगीय प्रारूपों में जारी किया गया है।
इस अवसर पर, वैश्विक ग्राहकों के लिए एक उन्नत ई-पोस्ट ऑफिस पोर्टल भी चालू किया गया है।