राष्ट्रीय
वेंकैया योग पर वैश्विक सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू स्वस्थ जीवन के लिए योग के प्रचार के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे। सम्मेलन का थीम ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ है और इसके तहत गैर संक्रामक रोगों में योग अनुसंधान, समेकित चिकित्सा और कैंसर की रोकथाम, तनाव और महिलाओं से संबंधित रोगों समेत कई विषयों में योग के महत्व पर चर्चा की जाएगी।
समारोह में 500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और इसे 25 देशी-विदेशी विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद यसो नाईक समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
सचिव (आयुष) सी.के. मिश्रा, विशेष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु भी समारोह में मौजूद रहेंगे।