प्यूटरेरिको ने अमेरिका से और सहायता मांगी
सैन जुआन, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्यूटरे रिको सरकार ने ‘अप्रत्याशित आपदा’ का हवाला देते हुए अमेरिका से और अधिक वित्तीय सहायता की मांग की है, क्योंकि द्वीप बाढ़ संकट के मुहाने पर है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं को भेजे गए तीन पृष्ठों के पत्र में गर्वनर रिकॉडरे रोसेलो ने प्यूटरे रिको में आपात स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न एजेंसियों और ऋण कार्यक्रम के जरिए चार अरब डॉलर से अधिक धन देने का आग्रह किया है।
पत्र में लिखा गया है, हम अब तक प्रदान किए गए सहायता के लिए संघीय एजेंसी के अभारी हैं।
पत्र में आगे लिखा गया है, हालांकि, प्यूटरे रिको में रुकी पड़ी आर्थिक गतिविधियों से निपटेन के लिए विशेष उपायों की कमी के कारण मानवीय संकट बढ़ता जाएगा और यहां तक कि प्यूटरे रिको के अमेरिकी नागरिकों की बुनियादी जरूरतें और ज्यादा बढ़ती जाएंगी।
अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने पिछले हफ्ते हार्वे, मारिया और इरमा तूफान से निपटने के प्रयास व चल रहे राहत कार्यो के मद्देनजर और संघीय बाढ़ बीमा दावे के भुगतान के लिए कांग्रेस को 29 अरब डॉलर आपदा राहत प्रदान करने का अनुरोध पत्र सौंपा।
सदन द्वारा इस सप्ताह में जल्ह इस पर मतदान होने की उम्मीद है।
जानकार सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि हालांकि, प्रशासन प्यूटरे रिको की अनिश्चित वित्तीय स्थिति की अपनी ओर से भी समीक्षा कर रही है।
पत्र लिखने के साथ ही रोसेलो ने पिछले हफ्ते कई सांसदों को फोन कर इस संबंध में कार्रवाई का आग्रह किया और यह स्पष्ट किया कि उनके हिसाब से अतिरिक्त कदम फौरन उठाए जाने चाहिए।