खेल
हिंसा के बाद पराग्वे में फर्स्ट डिविजन मैच रद्द
असुनसियोन (पराग्वे), 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओलम्पिया और सोल दे अमेरिका क्लबों के बीच यहां खेला गया पराग्वे फर्स्ट डिविजन मैच हिंसा के कारण रद्द कर दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक प्रेडो जुआन काबालेरो शहर में हुए इस मैच के दौरान हिंसा में चार लोग घायल हुए।
दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसा के बाद रेफरी इबेर एक्वीनो को आठवें मिनट में ही मैच रोकना पड़ा।
स्टेडियम से प्राप्त वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं और बच्चे डर के कारण इधर-उधर भाग रहे हैं।
दोनोंे टीमों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने प्रशंसकों को शांत करने की कोशिश् की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसी बीच रेफरी ने मैच को रद्द करने की घोषणा की।