राष्ट्रीय

उप्र : परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए कांशीराम, मायावती ने दी श्रद्घांजलि

लखनऊ, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्घांजलि अर्पित की। इस मौके पर मायावती ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विफल साबित हुई है।

मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा लोगों का ध्यान बांटने के लिए राष्ट्रधर्म और देशभक्ति जैसे मुद्दों को उभारने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि देश में रोजी रोटी, महंगाई, आत्मसम्मान व सुरक्षा पहली आवश्यकता है। देश में दलित-ओबीसी महापुरुषों के स्मारकों की उपेक्षा हो रही है। भाजपा मुंह में राम, बगल में छुरी के मुहावरे को चरितार्थ कर रही है।

इस दौरान कांशीराम स्मारक स्थल पर श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया। मायावती के साथ ही बसपा के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्घांजलि अर्पित की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close