अंडर-17 विश्व कप : सांचो की बदौलत इंग्लैंड ने चिली को दी मात
कोलकाता, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| आक्रामक मिडफील्डर जाडोन सांचो की ओर से दिए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने रविवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप-एफ के मैच में चिली को 4-0 से मात दी।
विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में खेले गए इस मैच में सांचो ने इंग्लैंड के लिए दो गोल दागे।
इस मैच में चेल्सी को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेलना पड़ा। इंग्लैंड ने मैच के शुरूआत के बाद पांचवें मिनट में ही कालुम हुडसोन-ओडोई की ओर से दागे गए गोल के दम पर खाता खोला।
इस बीच, चिली के खिलाड़ी मैक्सिमिलियानो गुएरेरो को गोल करने का मौका मिला था, लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई। ऐसे में इंग्लैंड ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त कायम रखी।
इसके बाद दूसरे हाफ में भी मैच पर अपना दबदबा बनाते हुए इंग्लैंड ने 51वें मिनट में सांचो की ओर से किए गए गोल के दम पर 2-0 की बढ़त ली।
टूनार्मेंट की शुरूआत से दो दिन पहले टीम के साथ जुड़े बोरूसिया डार्टमंड के खिलाड़ी सांचो यहीं नहीं रुके। उन्होंने 60वें मिनट में एक और गोल कर इंग्लैंड को चिली के खिलाफ 3-0 से मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
चिली की ओर से गोल के लिए की जा रही जद्दोजहद के बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी एंजेल गोमेज ने 81वें मिनट में चौथा गोल किया।
इसके बाद इंग्लैंड ने तय समय की समाप्ति तक अपने अच्छे डिफेंस के दम पर चिली को खाता खोलने का मौका दिए बिना 4-0 से जीत हासिल की।