कोच्चि में यू-17 विश्व कप के दौरान मिलेगा मुफ्त पानी
कोच्चि, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरल सरकार ने यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप मुकाबलों के दौरान दर्शकों को मुफ्त पानी मुहैया कराने का फैसला किया है।
स्थानीय सरकार ने स्टेडियम में पानी और खाद्य पदार्थ मुहैया कराने वाले व्यापारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बाद यह कदम उठाया है।
राज्य सरकार के अधिकारी मोहम्मद हनीश, जो कि इस आयोजन के नोडल अधिकारी भी हैं, ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने पानी मुफ्त में वितरित करने का फैसला कर लिया है और स्टेडियम के अंदर 40 स्थानों पर पानी वितरित किया जाएगा।
शनिवार को इस स्टेडियम में दो मैच खेले गए थे और इस दौरान 29 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम में व्यापारियों ने 19 रुपये की पानी की बोतल 40 रुपये में बेची थी। यही हाल खाने की सामानों का था। उनकी बिक्री तय कीमत से काफी अधिक पर की गई।
कोच्चि में ग्रुप-डी के मैच खेले जा रहे हैं। इस ग्रुप में ब्राजील, स्पेन, नाइजर और उत्तर कोरिया की टीमें शामिल हैं।