गाजियाबाद नगर निगम चुनाव के लिए आप उम्मीदवारों की घोषणा
गाजियाबाद, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| गाजियाबाद नगरपालिका के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।
इसके साथ ही पार्टी ने मुफ्त पानी, हाउस टैक्स में कटौती, घर-घर जाकर कचरा उठाने और शहर बस सेवा जैसे कई लोकलुभावन वादों वाला घोषणापत्र भी जारी किया।
भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की आलोचना करते हुए आप के जिला संयोजक सचिन शर्मा ने कहा कि ये पार्टियां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल हैं इसलिए आप ने यह चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, गाजियाबाद नगर निगम के लिए 20 उम्मीदवारों के साथ ही लोनी, मोदी नगर और खोड़ा नगर निकायों के लिए 17 उम्मीदवारों के नामों को तय कर लिया गया है।
पार्टी के घोषणापत्र का हवाला देते हुए शर्मा ने कहा कि अगर आप जीतती है, तो वह निवासियों को मुफ्त में स्वच्छ पानी प्रदान करेंगे और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर पानी के मुफ्त एटीएम लगाएंगे।
उन्होंने कहा, हाउस टैक्स आधा कर दिया जाएगा। हाउस टैक्स भरने की समयसीमा में छूट दी जाएगी। कचरे से बिजली उत्पन्न होगी, नगरपालिका स्कूलों की हालत में सुधार होगा। प्रत्येक वार्ड में ‘मोहल्ला क्लीनिक’ स्थापित किए जाएंगे और वार्डो के हिसाब से ‘मोहल्ला सभा’ स्थापित किए जाएंगे।
शर्मा ने कहा कि स्थानीय मोहल्ला सभा की सिफारिशों के बाद ही स्थानीय विकास कार्य किया जाएगा। इसके बाद ही ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने वादा किया कि कचरे को निशुल्क घर-घर जाकर उठाया जाएगा और मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए नालियों को ढंका जाएगा। इसके अलावा ट्रांस हिंडन व ट्रांस-रेलवे लाइन क्षेत्रों को जोड़ने वाले मार्गो के अंतर्गत एक स्थानीय बस सेवा शुरू की जाएगी।
स्वास्थ्य के क्षेत्र से संबंधित ‘चौंकाने वाले’ धन खर्च का खुलासा करते हुए शर्मा ने कहा कि उन्हें आरटीआई आवेदन के माध्यम से पता चला कि गाजियाबाद नगर निगम 70 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है और यह कीटनाशकों को मारने के लिए किए जाने छिड़काव पर खर्च किया गया था। उन्होंने कहा कि हैंडपंप के रखरखाव पर अतिरिक्त 1.5 करोड़ रुपये के खर्च को भी दिखाया गया।
उन्होंने कहा कि अगर आप पार्टी सत्ता में आती है तो वह आय और व्यय का बजट पारदर्शी करेगी।