वनडे सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद आमिर
अबु धाबी, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद आमिर हड्डी में चोट की समस्या के कारण श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस चोट के कारण आमिर अगले दो या तीन सप्ताह तक क्रिकेट मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आमिर को हड्डी में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके कारण उन्हें मैच छोड़कर पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरे दिन भी उन्हें दर्द की शिकायत हुई और इसके बाद उन्हें एक बार फिर मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
इसके बाद आमिर के दाएं पैर का एमआरआई हुआ और इसमें उनकी चोट की बात सामने आई। पीसीबी ने अपने एक बयान में कहा, टीम के तेज गेंदबाज आमिर को दो से तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है। इस कारण वह वर्तमान में जारी टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।