वायुसेना दिवस : भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जांबाजों ने दिखाई आसमानी ताकत
गाजियाबाद। भारतीय सेना का डंका पूरे विश्व में बोलता है। भारतीय सेना की ताकत का नजारा 85वें स्थापना दिवस पर देखने को मिला। दरअसल भारतीय वायुसेना ने रविवार को अपना 85 वां स्थापना दिवस बेहद शानदार तरीके से मनाया। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना ने गजब का शक्ति प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर वायु सेना के जांबाजों ने किया अद्भुत शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन कर दुनिया को अपनी ताकत का अहसास कराया है। वायुसेना के रणबांकुरों ने भव्य परेड में कदम ताल की। वायुसेना के सभी प्रमुख लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों ने अपनी ताकत तथा हैरतअंगेज करतबबाजी का भी प्रदर्शन किया। इस मौके पर मालवाहक विमानों तथा वायुसेना के पुराने बेड़े के विमानों ने भी अपने जौहर दिखाए।
इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख मार्शल बी एस धनोआ ने रविवार को कहा कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) युद्ध के लिए हर समय तैयार रहती है। धनोआ ने हिंडन वायु सैन्यअड्डे पर 85वें वायुसेना दिवस के मौके पर कहा, हम अधिग्रहण, आधुनिकीकरण, स्वदेशीकरण के साथ शांति की इच्छा के बावजूद शॉर्ट नोटिस मिलने पर भी लडऩे के लिए तैयार है। वायुसेना प्रमुख का कहना है कि शांतिकाल के समय नुकसान होना चिंता का कारण है। उन्होंने यह टिप्पणी अरुणाचल प्रदेश के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वायुसेना के पांच कर्मियों व दो सैन्य कर्मियों की मौत होने के दो दिन बाद की है। भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 तवांग में भारत-चीन सीमा के पास छह अक्टूबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।