खेल

आरएफवाइएस फुटबाल टूर्नामेंट का जमशेदपुर में शानदार आगाज

जमशेदपुर, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| लोकेश कुमार मुर्मू के शानदार हैट्रिक के दम पर केरला पब्लिक प्रोजेक्ट स्कूल (केपीपीएस) ने रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट के जमशेदपुर चरण के पहले मैच में शनिवार को शिक्षा निकेतन को 6-0 से हरा दिया। टेल्को स्थित सुमंथ मूलगांवकर स्टेडियम में खेला गया यह मैच पूरी तरह एकरफा रहा। केरला स्कूल ने दोनों हाफ में टेल्को की ही टीम शिक्षा निकेतन के खिलाफ तीन-तीन गोल किए।

लोकेश ने तीसरे मिनट में मैच का पहला गोल किया जबकि रवि प्रताप सिंह ने पांचवें मिनट में दूसरा गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। मैच का सबसे अच्छा खिलाड़ी चुने गए विष्णु शरत ने 14वें मिनट में तीसरा गोल किया और अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया।

दूसरे हाफ में तुषार घोष ने केपीपीएस के लिए चौथा गोल किया। यह गोल 41वें मिनट में हुआ जबकि लोकेश ने 43वें और 51वें मिनट में गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की।

इससे पहले, टाटा मोटर्स के सीनियर जनरल मैनेजर मानस मिश्रा, जमशेदपुर फुटबाल क्लब (जमशेदपुर एफसी) के सीईओ मुकुल चौधरी और टाटा मोटर्स के कर्नल केके चौधरी ने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाते हुए जमशेदपुर चरण का आगाज किया। इससे पहले रंगारंग उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ।

आरएफवाइएस का जमशेदपुर चरण इंडियन सुपर लीग क्लब जमशेदपुर एफसी और आरएफवाइएस के बीच हुए करार का नतीजा है। जमशेदपुर एफसी ने जमीनी स्तर पर प्रतिभा की तलाश के लिए आरएफवाइएस के साथ हाथ मिलाया है।

आरएफवाइएस टूर्नामेंट की शुरुआत बीते साल मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, गुवाहाटी, पुणे और गोवा में शुरू किया गया था। इसके बाद इस साल इसमें जमशेदपुर, बेंगलुरू, अहमदाबाद, चंडीगढ़, शिलांग, आइजोल, इम्फाल और हैदराबाद भी जुड़े। इस साल के अंत में शहरों के विजेताओं के बीच राष्ट्रीय खिताब के लिए मुकाबला होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close