ग्रुप-डी सबसे मुश्किल : आई.एम विजयन
कोच्चि, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के पूर्व फुटबाल खिलाड़ी आई.एम.विजयन ने शनिवार को कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप में ग्रुप-डी सबसे मुश्किल है। ग्रुप-डी के सभी मैच यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे।
विजयन ने कहा, ग्रुप-डी में पहला मैच ही स्पेन और ब्राजील का है जो एक तरीके से फाइनल की तरह है। अगर यह दोनों टीमें आगे बढ़ती हैं और फाइनल में खेलती हैं तो हम में से किसी को भी हैरान नहीं होना चाहिए।
इस स्टेडियम की क्षमता 50,000 है लेकिन आयोजकों ने सुरक्षा के मद्देनजर इसकी क्षमता घटाकर 29,000 कर दी है।
विजयन ने कहा, इन सभी मैचों का सीधा प्रसारण होगा, लेकिन स्टेडियम का शीर्ष हिस्सा खाली रहेगा। इससे गलत संदेश जाएगा और इससे छवि को भी नुकसान हो सकता है। हो सकता है कि वह विशेष सीट की व्यवस्था करते हैं तो तादाद को बढ़ाया जा सकता है और इससे कुछ हजार लोग भी मैच का आनंद ले सकते थे।