फीफा अंडर-17 टूर्नामेंट के रविवार को होने वाले मैचों के टिकट बिके
कोलकाता, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| कोलकाता में रविवार को होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के दो मैचों को टिकट बिक गए हैं। टूर्नामेंट से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सॉल्ट लेक स्टेडियम में रविवार को ग्रुप-एफ में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच इंग्लैंड और चिली के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच मेक्सिको और इराक के बीच होगा। इस स्टेडियम में सीटों की संख्या को घटाकर 66,687 तक कर दिया गया है।
फीफा के साथ काम करने वाले एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले के कुछ दिनों के भीतर टिकट की मांग काफी बढ़ गई। पहले दिन और फाइनल मैच के सारे टिकट बिक गए हैं।
स्टेडियम के टिकट काउंटर के बाहर पिछले कुछ दिनों में काफी लंबी कतारें देखी गईं। ऐसे में ऑलाइन टिकट बिक्री और सीधे तौर पर टिकटों की बिक्री के लिए दो अलग-अलग कतार थी।
इस साल मई में इस टूर्नामेंट के लिए पहले चरण के तौर पर टिकटों की बिक्री शुरू की गई थी और कोलकाता में इन टिकटों की मांग अधिक देखी गई। 28 अक्टूबर को इसी स्टेडियम में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के फाइनल मैच की सारी टिकटें बिक चुकी हैं।