अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान का मिसाइल कार्यक्रमों पर वार्ता से इनकार

तेहरान, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया है कि ईरान अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर छह वैश्विक शक्तियों से वार्ता के लिए तैयार है। सिन्हुआ के मुताबिक, समाचार एजेंसी आईआरएनए ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी के हवाले से बताया कि ईरान ने बार-बार इसका ऐलान किया है कि उसके रक्षा कार्यक्रमों पर कभी भी वार्ता नहीं होगी।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी ने कहा कि मिसाइल कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना ईरान का अधिकार है और वह अपने रणनीतिक एवं पारंपरिक रक्षा कार्यक्रमों के तहत इसे जारी रखेगा।

गौरतलब है कि शुक्रवार को पश्चिमी देशों की मीडिया ने किसी अज्ञात सूत्र के हवाले से बताया था कि ईरान ने छह वैश्विक शक्तियों से कहा है कि वह अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों पर चर्चा करने को तैयार है।

ईरान और अमेरिका के बीच ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर तनाव बना हुआ है। बीते कुछ महीनों में अमेरिका ने ईरान के मिसाइल परीक्षणों से संबद्ध कुछ ईरानी और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिए।

ईरान की सेना और सरकारी अधिकारियों ने सर्वसम्मति से बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close