यू-17 विश्व कप के कोच्चि मैचों पर बारिश का साया
कोच्चि, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| फीफा अंडर-17 विश्व कप मैचों की शुरुआत होने से एक दिन पहले समुद्र तट पर बसे इस शहर में बारिश ने दस्तक दे दी है जिससे मैचों पर काले बादल मंडरा रहे हैं।
यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले आठ मैचों के सभी टिकट बिक चुके हैं, लेकिन इन मैचों पर बारिश का साया शुरुआत होने से पहले ही मंडराने लगा है।
इस मैदान पर ग्रुप-डी के छह मैचों के अलावा एक मैच अंतिम-16 और एक क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।
पहले दिन शाम पांच बजे ब्राजील का सामना स्पेन से होगा जबकि आठ बजे होने वाले दूसरे मैच में उत्तरी कोरिया का सामना नाइजर से होगा। इन मैचों के सभी टिकट बिक चुके हैं।
10 अक्टूबर को स्पेन का सामना नाइजर से और उत्तरी कोरिया का सामना ब्राजील से होगा।
13 अक्टूबर को गिनी और जर्मनी आमने-सामने होंगी जबकि दूसरे मैच में स्पेन, उत्तरी कोरिया की भिड़ंत होगी।
18 अक्टूबर को अंतिम-16 का मैच खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल 22 अक्टूबर को खेला जाएगा।
आयोजकों के मुताबिक, शनिवार को होने वाले मैचों के सभी 29,000 टिकट बिक चुके। बाकी के दो अन्य दिनों, अंतिम-16 तथा क्वार्टर फाइनल के टिकट बिकने बाकी हैं। वह भी अगले कुछ दिनों में बिकने की संभावना है।
बीती रात को यहां काफी बारिश हुई और शुक्रवार तथा शानिवार को भी बारिश आने का अनुमान है। ऐसे में मैचों पर संकट हो सकता है।