राष्ट्रीय

डेरा हिंसा : हरियाणा पुलिस ने डेरा समिति के सदस्यों को तलब किया

चंडीगढ़, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| हरियाणा पुलिस ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा के मामले में डेरा सच्चा सौदा समिति के 45 सदस्यों को 25 अगस्त को पेश होने को कहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डेरे की एक हार्ड डिस्क बरामद की गई है और उसे जांच के लिए भेजा गया है। इस हार्ड डिस्क में डेरा की संपत्ति और हवाला सौदों सहित कथित तौर पर 700 करोड़ रुपये के लेनदेन की जानकारी है।

इस 45 सदस्यीय समिति पर पंचकूला और अन्य स्थानों पर हिंसा भड़काने की साजिश रचने का आरोप है, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी और 264 लोग घायल हो गए थे।

डेरा के अनुयायी बड़ी संख्या में पंचकूला और सिरसा में हुई हिंसा में शामिल थे।

हरियाणा पुलिस ने पिछले महीने डेरे के 43 सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची जारी की थी, जिसमें हनीप्रीत इंसां और आदित्य इंसां के नाम भी शामिल थे।

हनीप्रीत को मंगलवार को पंजाब से गिरफ्तार किया गया। वह 38 दिनों से फरार थी। उस पर देशद्रोह और हिंसा भड़काने की धाराओं में मामला दर्ज है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close