एआईएडीएमके के चुनाव चिन्ह मामले में दिनाकरन की याचिका पर सुनवाई
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय शुक्रवार को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विद्रोही नेता टी.टी.वी दिनाकरन की याचिका पर सुनवाई करेगा। दिनाकरन ने याचिका दायर कर चुनाव समिति के समक्ष दस्तावेजों को जमा कराने के लिए और समय मांगा है। समिति पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर दावे पर सुनवाई कर रही है।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम.खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़ की सदस्यता वाली पीठ अपराह्न दो बजे याचिका पर सुनवाई करेगी।
दिनाकरन के वकील वी. सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी के दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्ह पर हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की थी क्योंकि उन्हें विरोधी खेमे द्वारा दायर लगभग 20,000 पृष्ठों के दस्तावेजों को पढ़ने के लिए और समय चाहिए।
उन्होंने कहा कि उन लोगों की दोबारा जांच के लिए समय चाहिए जो पहले दिनाकरन के साथ थे, लेकिन बाद में अपने बयान से पलट गए।
एआईएडीएमके के चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग में भी सुनवाई शुक्रवार को शुरू हो रही है और यह 31 अक्टूबर को खत्म होगी।