अन्तर्राष्ट्रीय
सीरियाई सेना ने आईएस को हामा से खदेड़ा
दमिश्क, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीरियाई सेना और सहयोगी सैनिकों ने मध्य सीरिया के हामा प्रांत के पूर्वी इलाकों में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) की मौजूदगी समाप्त कर दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने बुधवार को हामा से आईएस को खदेड़ने के लिए तीन सितंबर से आक्रामक रुख दिखाना शुरू किया, जिसके बाद 50 से अधिक कस्बों व गांवों को आईएस के चंगुल से मुक्त कराया गया।
एक सूत्र ने बताया कि बम निरोधक दस्ते पूर्वी हामा के गांवों में बम होने की आशंका में खोज अभियान चला रहे हैं।
निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि पिछले माह से पूर्वी हामा में युद्ध के दौरान 407 आईएस आतंकवादी मारे गए हैं।