साल्ट लेक स्टेडियम की पर्यावरण अनुकूल रंगाई
कोलकाता, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल सरकार न फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के मैचों के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में पर्यावरण के अनुकूल माहौल का निर्माण करने के लिए एक खास पेंट से स्टेडियम को रंगा है।
दिवाली के महोत्सव को ध्यान में रखते हुए ऐसे पेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो पटाखों का असर स्टेडियम के अंदर हो रहे मैच या स्टेडियम परिसर पर नहीं होने देगा। एक सूत्र ने कहा कि इसे फोक्सी पेंट कहा जाता है।
राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने पूरे स्टेडियम का निरीक्षण किया और सभी चीजों का जायजा लिया।
इस स्टेडियम में पहला मैच रविवार को इंग्लैंड और चिली के बीच खेला जाएगा। इसके बाद पहले दिन इराक और मेक्सिको के बीच भी मैच खेला जाएगा।
कोलकाता के इस पुन: निर्मित साल्ट लेक स्टेडियम में सुरक्षा कारणों के तहत सीटों की संख्या को घटाकर 66,687 तक कर दिया गया है। इसमें कुल 10 मैच खेले जाएंगे।
फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 अक्टूबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बिस्वास ने संवाददाताओं को कहा, यह दर्शकों और हम पर निर्भर है कि हम स्टेडियम की आधिकारिक संरचना को बनाए रखें और इसका भी ध्यान रखें कि किसी भी चीज को कोई क्षति न पहुंचे।
उन्होंने कहा, सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती विश्व कप के बाद स्टेडियम की संरचना को बनाए रखना है।