उप्र : 7 साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बहराइच, 5 अक्टूबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने सात साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अरुण कुमार को बुधवार की शाम गिरफ्तार किया।
सिटी सीओ अतुल यादव ने गुरुवार को बताया, छह जुलाई, 2011 को नगर कोतवाली के ब्राह्मणीपुरा निवासी ज्वैलर्स पीयूष कुमार जैन की सर्राफा दुकान से बलरामपुर निवासी अरुण कुमार सोनी उर्फ सोनू छह सोने के सेट ग्राहक को दिखाने के लिए ले गया था और वापस नहीं आया। सर्राफा पीयूष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में थी।
उन्होंने बताया, इस मामले में अरुण की गिरफ्तारी पर पहले एक हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर पच्चीस हजार रुपये कर दिया गया। लेकिन, करीब सात साल से अरुण फरार था।
अतुल ने बताया, बीती शाम मुखबिर ने सूचना दी कि सर्राफा व्यपारियों का माल उड़ाने वाला इनामी बदमाश कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डे के पास मौजूद है। इस सूचना पर स्वाट और कोतवाली पुलिस की सयुंक्त टीम ने रोडवेज अड्डे पर घेराबंदी कर अरुण को गिरफ्तार कर लिया।