राष्ट्रीय

एनसीडब्लयू ने बीएचयू हिंसा की जांच शुरू की

वाराणसी, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की कार्यवाहक अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गुरुवार को कहा कि पिछले महीने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की सभी स्तरों पर जांच शुरू कर दी गई है और कुलपति को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाएगा। रेखा शर्मा बुधवार को बनारस पहुंची और गुरुवार को बीएचयू में छात्राओं से मुलाकात की और मामले की सुनवाई की।

उन्होंने बनारस में मीडिया से कहा, अगर वह (कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी) मामले में अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो ठीक है, अन्यथा उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश होकर ऐसा करने को कहा जाएगा।

एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि पुलिस और बीएचयू प्रशासन दोनों, छात्राओं पर किसी भी प्रकार के लाठीचार्ज से इनकार कर रहे हैं, इसलिए मामले की हर स्तर पर बारीकी से जांच कराए जाने की जरूरत है।

बीएचयू परिसर में 24 सितम्बर को लड़कों के छात्रावास के कुछ छात्रों ने जब पुलिस और अर्धसैनिक बलों पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके तब हिंसा और तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

पुलिसकर्मियों द्वारा कुलपति के लॉज के पास लाठीचार्ज में हॉस्टल के कुछ छात्रों के घायल होने की खबरों के बाद छात्रों ने काफी हंगामा किया था।

परिसर में छेड़छाड़ के विरोध में प्रदर्शन कर रही छात्राओं के समर्थन में लड़कों के एक समूह ने कुलपति के लॉज का प्रवेश द्वार बाधित कर दिया था, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था।

वाराणासी से लोकसभा सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब शहर के दो दिन के दौरे पर आए थे, तब छात्रावास की लड़कियों ने 13 घंटे तक प्रदर्शन किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close