उप राज्यपाल ने दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा ऋण योजना को मंजूरी दी
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की छात्र उच्च शिक्षा ऋण योजना को मंजूरी दे दी है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा कि इस योजना को उप राज्यपाल ने पास कर दिया है और यह हजारों छात्रों और अभिभावकों की मदद करेगी।
आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने दो साल पहले बिना जमीन और संपत्ति की गांरटी दिए उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को ऋण प्रदान करने की योजना शुरू की थी।
इस साल, इस योजना को दिल्ली के छात्र जो दिल्ली से बाहर रहकर मान्यता प्राप्त संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए भी विस्तारित कर दिया गया है।
पिछले महीने सिसोदिया ने कहा था कि बैजल ने योजना पर रोक लगा दी है और सरकार से इस मुद्दे पर क्रेंद्र सरकार की राय लेने की बात कही है। इस पर सिसोदिया ने कहा था कि इसके कारण ऋण को वितरित करने में 2 से 4 साल का समय लग जाएगा।
इसके बाद बैजल ने सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि योजना के बारे में आप सरकार को दी गई उनकी सलाह को योजना को नामंजूर किए जाने के तौर पर झूठी खबर बनाकर मीडिया में फैलाया गया।