सीजन से पहले अभ्यास के लिए वालेंसिया जाएगी मुंबई सिटी
मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी आगामी सीजन से पहले स्पेन के वालेंसिया में 33 दिन तक अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी।
टीम गुरुवार को सुबह वालेंसिया के लिए उड़ान भरेगी।
इस दौरान मुंबई की टीम वहां ओलिवा नोवा बीच और गोल्फ होटल में रुकेगी और वहां लगातार मैच खेलेगी।
टीम के मुख्य कोच एलेक्जांड्रे गुइमारेस के अलावा टीम के आठ विदेशी खिलाड़ी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से वालेंसिया पहुंचेंगे।
भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ही अपने मेडिकल टेस्ट करा लिए हैं और पुणे में कम समय के लिए कंडिशनिंग शिविर में हिस्सा ले चुकी है।
एक बयान के अनुसार गुइमारेस ने कहा, यह लंबा और मुश्किल सीजन है। मुझे खिलाड़ियों को इस मानसिकता के साथ तैयार करना है कि वह अंत तक अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलें।
उन्होंने कहा, हम कई मैच खेलेंगे और वो भी कुछ मजबूत टीमों के साथ। मकसद शिविर के दौरान काफी सारे मैच खेलना है और वापस आकर अच्छा प्रदर्शन करना है जैसा पिछले सीजन में किया था।