कांडला बंदरगाह का नाम दीनदयाल पोर्ट होगा
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कंडला बंदरगाह का नाम बदलकर दीनदयाल पोर्ट किए जाने को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल से जारी बयान के अनुसार, भारत में बंदरगाहों के नाम प्राय: उन शहरों अथवा कस्बों के नाम पर रखे जाते थे, जहां पर ये स्थित है। सरकार ने विशेष मामलों में पर्याप्त रूप से विचार करने के बाद अतीत में बंदरगाहों के नाम बदलकर महान नेताओं के नाम पर रखा है।
बयान में कहा गया, कांडला पोर्ट का नाम ‘दीनदयाल पोर्ट कांडला’ किए जाने से युवा राष्ट्र के इस महानतम सपूत पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा किए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता प्रकट करेंगे। इससे गुजरात के लोग, विशेषकर युवाजन को प्रेरणा हासिल होगी, जो महान नेताओं द्वारा किए गए योगदान से भली-भांति परिचित नहीं होते।
बयान में कहा गया है कि गुजरात के विभिन्न वर्गो ने, खासकर कच्छ जिले से ‘कांडला बंदरगाह’ का नाम बदलकर ‘दीनदयाल पोर्ट, कांडला’ रखने के लिए मांग की थी।