राहुल का पीएम मोदी पर हमला, बोले- काम नहीं हो रहा तो हमें बताएं 6 महीने में कर देंगे
अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने गढ़ में मोदी सरकार पर जम कर बरसे और तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वही नीतियां ला रहे हैं जो कांग्रेस कई वर्ष पहले ला चुकी है, केवल उसके नाम बदल दिए जाते हैं। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर ‘किसान और रोजगार’ जैसे दो बड़े मुद्दों का समाधान नहीं कर सकते तो कह दें, हम ये काम छह महीने में करके दिखा देंगे।
अमेठी के भुएमऊ गेस्ट हाऊस में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप जीएसटी को ठीक से देखिए। जीएसटी का लक्ष्य आपने कहा कि एक देश, एक टैक्स. कांग्रेस सरकार ने कहा था कि एक टैक्स होना चाहिए और 18 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार ने 28 प्रतिशत टैक्स लगा दिया। इसकी वजह से लाखों कारोबारियों का बिजनेस बंद हो गया।
उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी देश का समय बर्बाद करना बंद करें और रोजगार देना शुरू करें। 30 हजार लोग हर रोज रोजगार ढूंढने के लिए आते हैं, रोजगार सिर्फ 400 लोगों को मिलता है। मोदी जी ने 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया था। आज हालात क्या हैं? आप देख सकते है कितने लोगों को रोजगार मिला?
राहुल गांधी ने भाजपा पर अमेठी में फूड पार्क और ऐसी ही अन्य योजनाओं की अनदेखी करने का आरोप मढ़ते हुए कहा, “बहुत दुख हुआ कि अमेठी के लोगों को बीजेपी ने चोट पहुंचाई है… ये गलत है. इनकी सोच ही ऐसी है, मगर हम आपके लिए लड़ेंगे।”