खेल

इंडोनेशिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट को मिले नए प्रायोजक

जकार्ता, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट नए प्रायोजकों के साथ नजर आएगा। देश के सबसे बड़े टूर्नामेंट को इंडोनेशिया सरकार की कंपनियों ने अपना जोरदार समर्थन दिया है। एशियन टूर द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, बैंक नेगारा इंडोनेशिया (बीएनआई), बैंक मंडिरी, बैंक राक्यात इंडोनेशिया (बीआरआई), बैक ताबुंगान नेगारा (बीटीएन) और टेलकॉम इस साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सबसे सफल टूर्नामेंट में से एक इंडोनेशिया मास्टर्स के प्रायोजक होंगे।

यह घोषणा उस खबर के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशियन टूर का सीजन समाप्त करने वाला अंतिम टूर्नामेंट होगा।

750,000 इनामी राशि वाला इंडोनेशिया मास्टर्स 14 से 17 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट अपने पारंपरिक मैदान जकार्ता गोल्फ क्लब पर खेला जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close