शादी के पहले दूल्हा–दूल्हन ने ऐसा किया काम कि आप भी देंगे इनकी मिसाल
आपने अपनी जिंदगी में ढेरों शादियां देखी होंगी, लेकिन इस शादी से पहले जो हुआ उसके बारे में निश्चिततौर पर आपने कभी नहीं सुना होगा। दुल्हा और दुल्हन ने शादी से पहले एक ऐसा नायाब काम किया, जिसके बारे में जानकर आप भी उन्हें सलाम किए बगैर नहीं रह सकेंगे।
उत्तराखंड के पौड़ी में फलस्वाड़ी गांव की बेटी भावना की बारात आई। चाय-नाश्ता हुआ और बाद में बाराती भी घरातियों के साथ सफाई में जुट गए।
मुख्यालय से करीब 26 किमी दूर ब्लॉक कोट के फलस्वाड़ी गांव के विद्यादत्त कुकरेती की बेटी भावना की बारात हरिद्वार से सुबह गांव पहुंची। दूल्हा-दुल्हन की अगुवाई में पूरे गांव में सफाई की गई।
इसके बाद विवाह के फेरे हुए। बाराती मनोज पंत, आशाराम पंत, रमेश चमोली, विजय लक्ष्मी समेत अन्य ने कहा कि विवाह पर स्वच्छता के संदेश से गांव की यह शादी भी यादगार बन गई। सफाई अभियान में घराती पूनम देवी, सुखदेव प्रसाद, मुकेश बहुगुणा और पूरा गांव अभियान में शामिल रहा।
ब्लॉक कोट के बीडीओ सुरेंद्र नौटियाल ने बताया कि 15 अक्तूबर तक स्वच्छता श्रमदान दिवस मनाया जाना है। पहले दिन रविवार को गांव में यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था।
गांव में भावना का विवाह समारोह था। फिर वर-वधू पक्ष ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सेदारी निभाई जो जागरूकता की मिसाल बनी।