राष्ट्रीय
श्रीनगर हवाईअड्डे के पास आतंकवादी हमला, 1 आतंकवादी ढेर
श्रीनगर, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के शिविर पर हमला करने की घटना में एक आतंकवादी ढेर हो गया, जबकि चार जवान घायल हो गए। यह हमला मंगलवार तड़के 4.30 बजे बीएसएफ की 182वीं बटालियन पर हुआ।
पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी शिविर के प्रशासनिक ब्लॉक में घुसे, उसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह एक आत्मघाती हमला था। एक आतंकवादी ने खुद में विस्फोट कर दिया जबकि अन्य शिविर के भीतर ही छिपे हुए हैं।
हवाईअड्डे की ओर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और श्रीनगर आने और जाने वाली सुबह की सभी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं।
राज्य पुलिस, बीएसएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।