Main Slideराष्ट्रीय

श्रीनगर में बीएसएफ शिविर पर आतंकी हमले में 2 आतंकी ढेर, 4 जवान जख्‍मी

श्रीनगर। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट के पास मंगलवार को आतंकवादियों की ओर से सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के शिविर पर हमले की घटना में दो आतंकवादी ढेर हो गए, जबकि 4 जवान घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादी बीएसएफ की 182वीं बटालियन के शिविर में घुसने में कामयाब रहे और तड़के 4.30 बजे आत्मघाती हमला किया।

आतंकवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षा अभियान शुरू किया गया। इसमें सेना के पैरा कमांडोज, बीएसएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। प्रशासन ने अब यात्रियों को एअरपोर्ट पर जाने की अनुमति दी है।

अब तक हालांकि, किसी भी उड़ान सेवा ने न ही उड़ान भरी है और न ही कोई विमान एअरपोर्ट पर उतरा है।  बीएसएफ के चार घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है। क्षेत्र में यातायात पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्होंने बचकर भाग निकलने के सभी संभावित मार्गो को सील कर दिया है।

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएमध) ने इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए मंगलवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक
बुलाई है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close