बीएचयू के कुलपति अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर गए
वाराणसी, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| बीएचयू के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी निजी कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी पर चले गए हैं।
त्रिपाठी को विश्वविद्यालय परिसर में पिछले महीने प्र्दशनकारी छात्राओं पर लाठीचार्ज और हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बीएचयू के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि त्रिपाठी का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है, और वह निजी कारणों से अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर चले गए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इससे पहले कुलपति ने कहा था कि अगर उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए कहा जाएगा तो वह अपना पद छोड़ देंगे।
बीएचयू के मुख्य प्रॉक्टर ओ. एन. सिंह ने परिसर में हिसा की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पिछले सप्ताह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
वाराणसी के आयुक्त ने भी अपनी रपट में बीएचयू परिसर में प्र्दशन कर रहीं छात्राओं पर लाठीचार्ज के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था।
राज्य में विपक्षी पार्टियों ने भी कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की थी।
बीएचयू प्रशासन ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच इलाहाबाद के सेवानिवृत्त न्यायधीश वी. के. दीक्षित की अध्यक्षता वाली टीम करेगी।