कपास और जूट के बैग का इस्तेमाल करें : पार्रिकर
पणजी, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| महात्मा गांधी के 148वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि अगर गोवा की आधी आबादी बायोडिग्रेडेबल (स्वाभाविक तरीके से नष्ट होने वाला) कपास या जूट बैग का इस्तेमाल करना शुरू कर देगी, तो कूड़े का संकट अपने आप खत्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा, हमें जरूरत है कि अपने स्वभाव में बदलाव लाए और लोगों को कपास और जूट के बैग्स का प्रयोग करें जो पूरे तरीके से बायोडिग्रेडेबल है और पूरे तरीके से प्राकृतिक तरीके से बने हैं जिन्हें हमारे पूर्वज पहले के जमाने में इस्तेमाल किया करते थे।
पार्रिकर ने पुराने गोवा में एक सम्मेलन में कहा कि ऐसा करने से आधे से ज्यादा कूड़े का संकट खत्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा, सम्मेलन में आए लोगों का स्वागत करने के लिए फूलों के गुलदस्तों को प्लास्टिक में लपेटकर नहीं देना चाहिए और तो और, फूलों को प्लास्टिक में लपेटने से भी बचना चाहिए, सिर्फ फूल ही देना चाहिए।