विश्व के नंबर-3 गोल्फ खिलाड़ी माटसुयामा सीआईएमबी क्लासिक में लेंगे हिस्सा
कुआलालम्पुर, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त गोल्फ खिलाड़ी हिडेकी माटसुयामा अगले सप्ताह से शुरू होने वाली सीआईएमबी क्लासिक में हिस्सा लेंगे।
इस बात की घोषणा सोमवार को की गई। यह टूर्नामेंट 12 से 15 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
दो बार के मौजूदा विजेता और विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त जस्टीन थॉमस ने पहले ही इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने हाल ही में फेडएक्स कप का खिताब जीता है।
माटसुयामा ने 2013 में पहली बार सीआईएमबी क्लासिक में हिस्सा लिया था। वह 2015 में जीत के काफी करीब आए थे और संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे थे। पिछले साल वह थॉमस से एक स्थान पीछे रहे थे।
सीआईएमबी ने एक बयान जारी कर कहा, गोल्फ के प्रशंसक को सीआईएमबी में विश्वस्तरीय खेल देखने को मिलेगा क्योंकि हेडिकी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उनका टीपीसी कुआलालम्पुर में अच्छा रिकार्ड है, यह कोर्स उनके खेल को भाता है।