हॉकी : एएचएल में इंडिया-ए व नार्दर्न टेरिटरी के बीच मैच ड्रॉ
पर्थ, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया हॉकी लीग (एएचएल) में सोमवार को इंडिया-ए की पुरुष टीम और नार्दर्न टेरिटरी के बीच पूल-बी में खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखी गई।
इंडिया-ए की पुरुष टीम ने पिछले मैच में मिली हार से सबक लेते हुए इस मैच की शुरुआत अच्छी की। उसने छठे मिनट में मोहम्मद उमर की ओर से किए गए फील्ड गोल के दम पर अपना खाता खोला।
दूसरे क्वार्टर में भी भारत के लिए फारवर्ड जोड़ी अरमान कुरैशी और अफ्फान युसुफ ने आगे बढ़ते हुए बढ़त लेने की कोशिश की थी, लेकिन नार्दर्न टेरिटरी ने अपने डिफेंस को मजबूत करते हुए इस कोशिश को नाकाम कर दिया।
नार्दर्न टेरिटरी के लिए तीसरे क्वार्टर में आदरियान लोकले (34वें मिनट) ने बिना कोई गलती किए सफल गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
यह स्कोर दोनों टीमों के बीच रोमांचक रहे खेल के अंत तक बराबरी पर रहा और इस प्रकार यह मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया।
इंडिया-ए की पुरुष टीम का सामना मंगलवार को आस्ट्रेलिया कैपिटल टेरिटरी से होगा।