न्यूजीलैंड के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश के कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर
मुंबई, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश की कमान संभालेंगे।
न्यूजीलैंड भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
अय्यर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 54.33 की औसत से 3,586 रन बनाए हैं। वह न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों में इंडिया-ए की कप्तानी भी करेंगे।
वहीं, आखिरी के दो मैचों में ऋषभ पंत को इंडिया-ए की कप्तानी करते देखा जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा है, अखिल भारतीय चयन समिति ने इंडिया-ए और बोर्ड अध्यक्ष एकादश की घोषणा कर दी है। इंडिया-ए विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज अभी खेली जा रही चार दिवसीय टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद खेली जाएगी।
बोर्ड अध्यक्ष एकादश भारत दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। यह मैच 17 और 19 अक्टूबर को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 अक्टूबर को वानखेड़े में होगा।
इंडिया-ए विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ छह से 15 अक्टूबर के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
टीमें :-
बोर्ड अध्यक्ष एकादश : श्रेयस अय्यर (कप्तान) पृथ्वी शॉ, शिवम चौधरी, करुण नायर, गुरकीरत मान, मिलिंद कुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, दीपक चहर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, आवेश खान।
इंडिया- ए (पहले तीन वनडे मैचों के लिए) :- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, दीपक हुड्डा, शुबमन गिल, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, विजय शंकर, शार्दूल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी
इंडिया-ए (शेष दो वनडे मैचों के लिए):- ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), एआर ईश्वरन, प्रशांत चोपड़ा, अंकित बवाने, शुबमन गिल, बाबा अपराजित, शाहबाज नदीम, कर्ण शर्मा, विजय शंकर, शार्दूल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी।