पणजी में बस स्टैंड पर भीषण आग
पणजी, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| पणजी में सोमवार को एक बस स्टैंड भीषण आग की चपेट में आ गया, जहां पर राज्य परिवहन विभाग कार्यालय भी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
परिवहन निदेशक निखिल देसाई ने सोमवार सुबह लगी आग में पणजी रोड परिवहन कार्यालय की पुरानी फाइलें और रिकॉर्ड जल जाने का अंदेशा जताया है।
देसाई ने संवाददाताओं को बताया, प्रवर्तन और पंजीकरण अनुभाग को काफी नुकसान पहुंचा है और पुराने रिकॉर्ड के जल जाने का संदेह है। हमारे डिजिटल रिकॉर्ड सुरक्षित हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि आग लगने की घटना का कारण पता करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में कुछ मिनटों तक काले धुएं का गुबार उठने के बाद आग लगनी शुरू हो गई, जिसे देखकर यात्री और परिसर में दुकान चलाने वाले दुकानदार चौकन्ने हो गए।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी पणजी बस स्टैंड का दौरा किया, जो राज्य का सबसे बड़ा बस स्टैंड है।