ओ.जे. सिम्पसन जेल से रिहा
लॉस एंजेलिस, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| नेशनल फुटबॉल लीग के पूर्व खिलाड़ी लास वेगास में सशस्त्र डकैती के आरोप में नौ साल जेल में रहने के बाद रविवार को पैरोल पर रिहा हो गए।
सीएनएन ने ‘नेवादा डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शंस’ के प्रवक्ता ब्रुक कीस्ट के हवाले से बताया, ओ.जे. सिम्पसन अब जेल से बाहर हैं, वह आजाद हैं।
कीस्ट के मुताबिक, सिम्पसन को लेने उनके दोस्त आए थे।
नेवादा पैरोल बोर्ड के आयुक्तों ने जुलाई में सर्वसम्मति से सिम्पसन को रिहा करने के लिए वोट दिया था।
सीएनएन के मुताबिक, सिम्पसन को पैरोल मिलने के बाद ‘नेवादा डिपार्टमेंट ऑफ करेक्शंस’ ने उनकी सुरक्षा के लिए और ज्यादा प्रबंध किए।
सिम्पसन को डकैती मामले में सजा 1994 में हुई उस घटना के आठ साल बाद मिली, जिसमें वह अपनी पूर्व पत्नी निकोल ब्राउन सिम्पसन और उनके दोस्त रोनाल्ड गोल्डमैन की हत्या मामले में कैलिफोर्निया की जूरी द्वारा बरी किए गए थे।
दोनों की गलत तरीके से मौत के मामले में सिम्पसन को 1997 में पीड़ित परिवारों को सिविल कोर्ट द्वारा 3.35 करोड़ डॉलर देने का आदेश दिया गया था।