Uncategorized

प्रसिद्ध अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन

मुंबई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| रंगमंच, टीवी और फिल्म से जुड़े जाने-माने अभिनेता टॉम ऑल्टर का शुक्रवार रात यहां उनके आवास में निधन हो गया। वह चौथी श्रेणी के स्कीन कैंसर से जूझ रहे थे टॉम को मुंबई के एक अस्पताल में सितंबर की शुरुआत में भर्ती कराया गया था।

टॉम के प्रबंधक इस्माइल अंसारी ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें गुरुवार को घर लाया गया था और शुक्रवार रात उन्होंने यहां अपनी अंतिम सांस ली।

इससे पहले टॉम के बेटे जेमी ने आईएएनएस को बताया था कि अभिनेता स्केवमॉस सेल सरसिनोमा (एक प्रकार के त्वचा के कैंसर) से जूझ रहे थे।

अमेरिकी मूल के अभिनेता टॉम ने टीवी शो ‘भारत एक खोज’, ‘जबान संभालके’, ‘बेताल पच्चीसी’ में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई।

उन्होंने रंगमंच पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने के अलावा कई महत्वपूर्ण फिल्मों जैसे ‘गांधी’, ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘क्रांति’, ‘आशिकी’, ‘परिंदा’ में मुख्य भूमिका निभाई।

भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2008 में पद्म श्री से सम्मानित किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close