राष्ट्रीय
कुडनकुलम की दूसरी इकाई के फिर से चालू होने की तिथि टली
चेन्नई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| विद्युत प्रणाली संचालन निगम लिमिटेड(पीओएसओसीओ) ने शुक्रवार को कहा कि कुडनकुलम में 1000 मेगावाट परमाणु बिजली क्षमता वाली दूसरी इकाई के फिर से चालू होने की तिथि टाल कर तीन नवंबर कर दी गई है। इस बड़े परमाणु बिजली संयंत्र के स्टाटर में हाइड्रोजन संकेंद्रित हो गया था, जिस वजह से इसे चार अगस्त को बंद कर दिया गया था।
पीओएसओसीओ के अनुसार, इसके फिर से चालू होने की तिथि इसके पहले सात अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई थी और अब इसे तीन नवंबर कर दी गई है।
कुडनकुलम में परमाणु बिजली संयत्र के संचालक, भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड से तिथि के टाले जाने पर टिप्पणी करने के लिए उपस्थित नहीं था।
चेन्नई से 650 किलोमीटर दूर कुडनकुलम के तिरुनेलवेली में रूसी उपकरण की सहायता से 1000 मेगावाट के दो संयत्र स्थापित किए गए हैं।