राष्ट्रीय
भगदड़ मानव निर्मित आपदा : सोनिया
नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को मुंबई में हुई भगदड़ में 22 लोगों की मौत पर शोक जताया और कहा कि सुरक्षा पहलुओं पर ध्यान देकर इस मानव निर्मित आपदा से बचा जा सकता था। सोनिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पश्चिम रेलवे के परेल-एलफिंस्टन रोड स्टेशनों को जोड़ने वाले सकरे फुट ओवरब्रिज के हादसे की उचित जांच कराई जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी।
सोनिया ने एक बयान में शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की।
कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में रेल सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि यदि उचित योजना और सुरक्षा मुद्दों को लेकर चिंता रही होती, तो इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सकता था।
सोनिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शोक संतप्त परिवारों की सहायता करने का आग्रह किया।