सिटी क्लब के स्ट्राइकर अगुएरो कार दुर्घटना में घायल
लंदन, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी एवं अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के स्ट्राइकर सर्गियो अगुएरो कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं। नीदरलैंड में हुई इस दुर्घटना में अगुएरो की पसलियों में फ्रैक्चर हुआ है और इस कारण वह छह से आठ सप्ताह तक फुटबाल नहीं खेल पाएंगे।
अर्जेटीना के 29 वर्षीय खिलाड़ी अगुएरो कोलंबिया के गायक मालुमा के एक कंसर्ट से एम्सटर्डम हवाईअड्डे जा रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई।
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब ने अपने एक बयान में कहा है कि अगुएरो शुक्रवार को इंग्लैंड लौटेंगे।
इस चोट के कारण अगुएरो इपीएल में चेल्सी के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अपने क्लब के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।
इसके अलावा, वह अर्जेटीना के पेरू और इक्वाडोर के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में भी शामिल नहीं होंगे।
अर्जेटीना का सामना विश्व कप क्वालीफायर में पेरू से पांच अक्टूबर को होगा और इसके बाद 10 अक्टूबर को टीम इक्वाडोर से भिड़ेगी।
क्लब के बयान में कहा गया, क्लब के चिकित्सक शुक्रवार को अगुएरो की जांच करेंगे। सिटी क्लब के फारवर्ड अभी हालैंड में हैं और उन्हें चोटें आईं हैं।
सिटी के लिए इस सीजन में अगुएरो ने आठ मैचों में सात गोल दागे हैं।