खेल

हमसे अच्छा खेली आस्ट्रेलिया : कोहली

बेंगलुरू, 28 सितंबर (आईएएनएस)| चौथे वनडे मैच में गुरुवार को 21 रनों से मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम मेजबान टीम से बेहतर खेली इसलिए वह जीतने में सफल रही।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 335 रनों की विशाल चुनौती रखी थी। भारतीय टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी।

हालांकि इस हार के बाद भी भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है।

आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर ने 124 और एरॉन फिंच ने 94 रनों की पारियां खेलीं और पहले विकेट के लिए 231 रनों की विशाल साझेदारी की।

मैच के बाद कोहली ने कहा, हमें सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद हमें एक और बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। इस लिहाज से हमारे लिए यह अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं था। यह होता है। कई बार खिलाड़ियों का दिन नहीं होता। उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की। स्पिनरों का दिन आज अच्छा नहीं रहा। आस्ट्रेलिया हमसे बेहतर खेली।

भारतीय कप्तान ने कहा, बल्लेबाजी में उनकी सोच अच्छी थी। फील्डिंग में भी उन्होंने शानदार वापसी की। हम बुरा नहीं खेले लेकिन आज उनसे अच्छा नहीं खेल सके। बीच में हमारे गेंदबाज जो धीमी गेंद डाल रहे थे उसी से उनके बल्लेबाजों को परेशानी हो रही थी बाकी वो हमारे गेंदबाजों को अच्छे से खेल रहे थे।

कोहली ने कहा, पिच जैसा खेल रही थी उससे काफी खराब लग रही थी। यह अच्छा खेली इससे हम सभी हैरान हो गए। कुल मिलाकर यह विकेट क्रिकेट के लिए अच्छी थी।

भारत और आस्ट्रेलिया सीरीज के आखिरी वनडे में रविवार को नागपुर में आमने-सामने होंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close