राष्ट्रीय

जेटली जीएसटी की समीक्षा को व्यापारियों से मिले

नई दिल्ली, 28 सितंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली गुरुवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत आने वाली मुश्किलों के फीडबैक को जानने के लिए व्यपारियों एवं निर्यातकों के प्रतिनिधियों से यहां मुलाकात की।

वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, मंत्री ने व्यापारियों और निर्यातकों के संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसका उद्देश्य जीएसटी लागू करने के बाद उत्पन्न परेशानियों के बारे में फीडबैक लेना था।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) के अध्यक्ष अजय भूषण पांडेय और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। ये लोग नए अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के अंतर्गत आईटी ढांचे की देखभाल करते हैं।

मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, जेटली ने जीएसटी सुविधा प्रदाताओं समेत जीएसटी लागू करने में मददगार साझेदारों से मुलाकात की।

ट्वीट के अनुसार, उन्होंने जीएसटी कार्यान्वयन प्रणाली में सुधार लाने के लिए लोगों से सुझाव भी आमंत्रित किए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्योगों समेत अन्य साझेदारों को जीएसटी का अनुपालन करने में कोई परेशानी न उठाना पड़े।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close