फुटबाल : भारतीय यू-17 कोच ने कहा, कई टीमों पर दबाव बना सकती है टीम
नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत में फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत में अब केवल आठ दिन शेष रह गए हैं और ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य कोच लुइस नोर्टन डी-माटोस का कहना है कि अगर खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता और ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरेंगे, तो वह किसी भी टीम पर दबाव बना सकती है। माटोस ने कहा कि भारतीय टीम छह अक्टूबर को अपने पहले मैच के लिए तैयार है।
माटोस ने कहा, ये खिलाड़ी बहुत अच्छे से जानते हैं कि फीफा जैसे टूर्नामेंट में राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने का असली मतलब क्या होता है। इस अवसर को हासिल करने की भावनाओं से खिलाड़ी भलिभांति परिचित हैं।
कोच ने कहा कि अगर भारतीय टीम अपनी पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ मैदान पर उतरती है, तो वह कई टीमों पर दबाव बना सकती है। अगर मैच के दौरान टीम के पास जीत हासिल करने के लिए पांच प्रतिशत की भी उम्मीद होगी, तो खिलाड़ी अपनी पूरे जोर के साथ उसे हासिल करने का प्रयास करेंगे।
भारत की अंडर-17 टीम का सामना छह अक्टूबर को ग्रुप-ए में अमेरिका से होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रात आठ बजे खेला जाएगा।
कोच माटोस ने कहा, टीम के सभी खिलाड़ियों का ध्यान अपने लक्ष्य पर है और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए वे गौरवांन्वित हैं। सभी खिलाड़ी अपना 200 प्रतिशत देंगे और पूरी ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरेंगे। यह आत्मविश्वास दर्शाता है कि टीम टूर्नामेंट के लिए तैयार है।
भारतीय टीम वर्तमान में पुर्तगाल के निवासी और मुख्य कोच माटोस के नेतृत्व में गुरुग्राम के कोन्सिएंट फुटबाल मैदान पर प्रशिक्षण कर रही है।