अन्तर्राष्ट्रीय

प्यूटरे रिको के 97 फीसदी लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर

सैन जुआन, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| कैरेबियाई द्वीप प्यूटरे रिको के 34 लाख लोग (97 प्रतिशत) मारिया तूफान के आने के एक सप्ताह बाद भी बगैर बिजली के रह रहे हैं। ‘सीएनएन’ ने गर्वनर रिकाडरे रोसेलो के हवाले से बताया कि अमेरिका के अधीन आने वाले इस द्वीप के लगभग आधे निवासियों तक पानी आपूर्ति नहीं हो रही है और अधिकारी द्वीप पर हर जगह भोजन, ईंधन और पानी उपलब्ध कराने के लिए काम में जुटे हुए हैं।

यहां के लोगों को गैस, भोजन और नकद पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। गैस स्टेशन और सुपरमार्केट निश्चित मात्रा में ही चीजों की आपूर्ति कर रहे हैं, जबकि बैंक नकदी की कमी से जूझ रहे हैं।

गर्वनर ने कहा, अभी हम आपातकालीन स्थिति में हैं। हमारा ध्यान ऊर्जा बहाल करना नहीं है। ऊर्जा ग्रिड नष्ट हो गए हैं। और हमें इसे पुनर्निर्माण करने की आवश्यकता है। इसके दोबारा शुरू होने में वक्त लगेगा। यह कुछ दिनों में नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा कि द्वीप पर विनाश की भयावहता की वजह से सहायता प्राप्त करना भी एक चुनौती है।

उन्होंने कहा, प्राकृतिक आपदाओं के मामले में यह प्यूटरे रिको के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा थी।

इस माह की शुरुआत में आए तूफान से प्यूटरे रिको में 16, डोमिनिका में 27 और अमेरिका वर्जिन आइसलैंड्स में एक की मौत हो गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close