उत्तराखंड के शुभम का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन
उत्तराखंड। उत्तराखंड। देश में फुटबॉल की हवा चल रही है। दरअसल यहां पर अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद से भारत में फुटबॉल को लेकर एक अलग माहौल देखा जा सकता है। उत्तराखंड में भी फुटबॉल खूब फल फूल रहा है।
अभी हाल में ही अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल टीम का चयन किया गया था। इस टीम में उत्तराखंड के जितेंदर को चुना गया है। वह इस विश्व कप में भारतीय टीम की उपकप्तानी करेंगे। इसी कड़ी में उत्तराखंड के एक और फुटबॉलर ने सूबे का नाम रौशन किया है। दरअसल उत्तराखंड मूल के शुभम गौड़ का चयन मिनी फुटबॉल विश्व कप की टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता छह से 15 अक्टूबर के बीच ट्यूनीशिया में खेली जायेगी। मूल रूप से उत्तरकाशी के कंडारी गांव निवासी शुभम गौड़ के चयन से सूबे में खुशी की लहर देखी जा सकती है।
शुभम गौड़ मौजूदा समय में महाराष्ट्र फुटबॉल एसोसिएशन के लिए फुटबॉल खेलते हैं। शुभम ने अपनी शुरुआती शिक्षा और ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी मुम्बई में ही की है। भारतीय फुटबॉल टीम पांच अक्टूबर को ट्यूनीशिया के लिए रवाना होगी।